Friday, 22 January 2016
यह राष्ट्रद्रोह नहीं तो क्या है ? भाग 3
यह राष्ट्रद्रोह नहीं तो क्या है ? भाग 3
देश के लिए बलिदान हुए क महादिक की अंत्येष्टि से,
.. इसे कोई लेना देना नहीं !
मालदा का सुनियोजित मलीदा, राष्ट्र के शत्रुओं द्वारा बनाया गया; ये एक शब्द नहीं बोला !!
अन्य शहीद ले क निरंजन की अंत्येष्टि में भी नहीं गया !!!
पठानकोट की आतंकी घटना पर तो चिल्लाये, किन्तु शोक प्रकट करने
किसी भी शहीद के घर नहीं गए ?
किन्तु यह दादरी में भी था और हैदराबाद भी गया ??
असली क्या है, नकली क्या है; दिल में छुपा हुआ, इनके क्या है ??? .....
राष्ट्र द्रोहियो का ये दोगला चरित्र स्पष्ट दिखाई दे रहा है।
राष्ट्रद्रोहियों की पहचान के बाद भी, हड्डी खोर तो इनके पीछे पूंछ हिलाते आ जायेंगे
किन्तु सामान्य जनता इनकी क्यों माने ???
राष्ट्र द्रोहियो डूब मरो। -तिलक
हाँ या न
इस बार सेना के शहीदों का अपमान है और जातीयता का अलगाव।
राष्ट्रद्रोही चुप रहे तो राष्ट्रभक्त बोलेंगे। -तिलक
नकारात्मक मीडिया के सकारात्मक व्यापक विकल्प का सार्थक संकल्प
-युगदर्पण मीडिया समूह YDMS
-क्या यह राष्ट्र द्रोह नहीं भाग 3 शेयर करें तिलक संपादक शेयर करें पूरा देश जाने…
www.yugdarpan.simplesite .com
Saturday, 16 January 2016
सैन्यकर्मी जाल में न फंसें, इसलिए सतर्कता: पर्रिकर
सैन्यकर्मी जाल में न फंसें, इसलिए सतर्कता: पर्रिकर
तिलक
16 जन 16
16 जन 16
भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी को जाल में फंसाए जाने के मामले की पृष्ठभूमि में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज कहा कि इस प्रकार के मामलों को रोकने के लिए सभी प्रकार की सावधानियां बरती जा रही हैं और ये मामले अभी निचले स्तर तक ही सीमित हैं। पर्रिकर ने जयपुर में संवाददाताओं से कहा, ''मुझे नहीं लगता कि ऐसी चीजें (जासूसी) उच्च स्तर पर होती हैं। कुछ चीजें सामने आई हैं, किन्तु वे निचले स्तर पर हैं और हमने उन्हें रोकने के लिए सभी सावधानियां बरती हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जब हम सतर्क होते हैं, तो लोभ देकर जाल में फंसने जैसी चीजें सामान्यत: नहीं हो पाती। हमें सदा सतर्क रहना चाहिए। हम भर्ती और प्रशिक्षण के समय इसका ध्यान रखते हैं। जवानों के सोशल नेटवर्किंग साइटों का उपयोग करने को लेकर स्पष्ट दिशा निर्देश एवं आचार संहिता है।’’ हाल में भारतीय वायुसेना के 30 वर्षीय एक अधिकारी रंजीत के.के. को, एक संदिग्ध जासूस को आधिकारिक सूचनाएं कथित रूप से देने के मामले में बंदी बना और सेवा से निलम्बित किया गया है। दिल्ली पुलिस अपराध शाखा के अनुसार अधिकारी ने फेसबुक पर स्वयं को पत्रकार बताने वाली संदिग्ध जासूस दामिनी मैक्नॉट के बिछाए मधुपाश में फंस कर यह जानकारी साझा की।
पर्रिकर ने सेना की भर्ती रैली के उद्घाटन के अवसर पर अंबेर के निकट के.औ.सु. बल (सीआईएसएफ) मैदान में वहां रैली को हरी झंडी देने से पूर्व प्रत्याशियों के साथ बातचीत के समय कही। बड़ी संख्या में प्रत्याशियों ने इस खुली रैली में भाग लिया, जिसके लिए 'ऑनलाइन' पंजीकरण किए गए थे। उन्होंने कहा, ''हमने भर्ती रैली के लिए 'ऑनलाइन' आवेदन की प्रक्रिया शुरू की। इस बात की आशंका थी कि प्रत्याशियों की संख्या गिर सकती है, किन्तु इसके विपरीत यह संख्या बढ गई है।’’ पर्रिकर ने कहा, ''भारतीय युवा देशभक्त हैं और वह राष्ट्रवादी सोच रखते हैं और इसीलिए वह सेना में भर्ती होना चाहते हैं।’’ इस अवसर पर केंद्रीय राज्य सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर और सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
http://deshkimitti.blogspot.in/2016/01/blog-post_16.html
http://bharatchaupal.blogspot.in/2016/01/blog-post_16.html
पत्रकारिता व्यवसाय नहीं एक मिशन है| -युगदर्पणhttp://deshkimitti.blogspot.in/2016/01/blog-post_16.html
http://bharatchaupal.blogspot.in/2016/01/blog-post_16.html
Wednesday, 13 January 2016
शर्मनिरपेक्षों को शर्म कब आएगी?
शर्मनिरपेक्षों को शर्म कब आएगी?
2002 से मोदी विरोधी हुए ओबामा सहित विश्व नेता, मोदी का दूसरा स्वरूप देख व समझ पा रहे हैं। विश्व में मोदी तथा भारत के प्रति सोच बदल रही है, सम्मान बड़ रहा है। किन्तु यहाँ; देश का शर्मनिरपेक्ष विपक्ष और बिकाऊ शर्मनिरपेक्ष मीडिया का दुष्प्रचार, भ्रम के आवरण से, जनता की आँखों तक सत्य पहुँचने नहीं दे रहा।
ऐसे में जन जन तक सत्य पहुँचाने में आपके समर्थन का साथ, बिकाऊ नकारात्मक मीडिया के सकारात्मक सार्थक राष्ट्रवादी विकल्प 'युदमीस' YDMS को सशक्त बनाएगा। जो 2001 से युगदर्पण का पौध 2010 -15 के बीच सोशल मीडिया से जुड़ 30 विविध विषयों के ब्लॉग, फेबु पर 10 समूह 10 पेज, रेडिफ, ट्विटर तथा 5 उपभोक्ता चैनल सहित 'युदमीस' YDMS बन चुका है, उसे राष्ट्रवादी विकल्प के रूप में सार्थकता प्रदान कर, आप अपना दायित्व निभाएंगे। जो भटके है, राह पर आएंगे। सच्चे देश प्रेमियों से ऐसी आशा ही नहीं, विश्वास भी है। -तिलक
- शेयर करें 125 करोड़ से
'युदमीस' समूह के सभी सूत्र यहाँ हैं-
www.yugdarpan.simplesite.com
एक समाचार अल कायदा और आईएसआईएस से सीधा संकट: ओबामा
ओबामा ने कहा कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान सहित विश्व के कई भागों में दशकों तक अस्थिरता बनी रहेगी और अल कायदा एवं आईएसआईएस से अमेरिका को सीधा संकट है।
- 9910774607, 7531949051 पत्रकारिता व्यवसाय नहीं एक मिशन है| -युगदर्पण
http://deshkimitti.blogspot.in/2016/01/blog-post.html
http://bharatchaupal.blogspot.in/2016/01/blog-post.html
http://pratibhaprabandhanparinatidarpan.blogspot.in/2016/01/blog-post.html
Subscribe to:
Posts (Atom)