पत्रकारिता व्यवसाय नहीं एक मिशन है-युगदर्पण
Saturday, 5 November 2011
पेट्रोल मूल्यवृद्धि पर चुनावों से डरी कांग्रेस
पेट्रोल मूल्यवृद्धि पर चुनावों से डरी कांग्रेस
।।युदस।। नई दिल्ली: पेट्रोल के मूल्यों में वृद्धि को संप्रग सरकार का एक और धोखा बताते मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने कहा कि इस अहंकार के लिए आम आदमी ‘अर्थशास्त्री’ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार को कभी नहीं भूलेगा। भाजपा प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि असंवेदनशील कांग्रेस पार्टी अलग तरह से आम आदमी को आतंकित कर रही है।तेल कंपनियों के चलते पेट्रोल की दरों में 1.82 प्रति लीटर की वृद्धि ऐसे समय हुई है जब देश पहले ही उच्च खाद्य मुद्रास्फीति का सामना कर रहा है।।
संप्रग की सहयोगी दल तृणमूल कांग्रेस ने पेट्रोल की दरों में वृद्धि पर रोष जताते इस मुद्दे पर चर्चा करने आज रात शुक्रवार को तृणमूल संसदीय दल की एक आपात बैठक बुलाई है। तृणमूल कांग्रेस के महासचिव मुकुल राय ने ‘पेट्रोल की दरों में वृद्धि को लेकर आक्रोश जताया है।’
पेट्रोल मूल्यवृद्धि से डरी कांग्रेस ने संप्रग सरकार से कहा है कि वह कोई ऐसा मार्ग ढूंढे जिससे आम आदमी पर पेट्रोल मूल्यों में वृद्धि का बोझ कम से कम पड़े। पार्टी प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा, ‘हमें खेद है। (अर्थात ये आम आदमी की समस्याओं को भी जानते हैं और उन्हें बेवकूफ बनाना भी ! इनके स्विस खाते भरने और उन्हें इनकी साख के साथ बचाने का कार्य सरकार का है?) तो सरकार को कोई रास्ता ढूंढना होगा। पत्रकारिता व्यवसाय नहीं एक मिशन है-युगदर्पण
Friday, 4 November 2011
युगदर्पण के 10 हजारी होने पर आप सभी को हार्दिक बधाई व धन्यवाद
युगदर्पण के 10 हजारी होने पर आप सभी को हार्दिक बधाई व धन्यवाद. युग दर्पण ब्लाग पर 49 देशों के ३६४०, तथा राष्ट्र दर्पण पर ३३ देशों के १६९३, लोगों ने विगत १ १/२ वर्षों में बने हमारे ब्लाग को १० हज़ार बार खोला है पत्रकारिता व्यवसाय नहीं एक मिशन है-युगदर्पण
Thursday, 3 November 2011
अखिल असम छात्र संघ की मुख्यमंत्री को चुनौती
अखिल असम छात्र संघ की मुख्यमंत्री को चुनौती
यु.द.समाचार, गुवाहाटी, 26 अक्तूबर -
अखिल असम छात्र संघ (AASU) ने आज मुख्यमंत्री तरुण गोगोई द्वारा हाल ही में देश की सीमा विवाद पर बांग्लादेश के साथ समझौता हस्ताक्षर किए जाने से 1200 एकड़ भूमि के अर्जित किया जाने के दावे को चुनौती दी है तथा कहा कि वह उस भूखंड की पहचान कर जनता को अवगत कराएँ.
अखिल असम छात्र संघ सलाहकार समुज्जल भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री असम मुद्दे पर लोगों को गुमराह करने कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस सौदे में असम ने भूमि को पर्याप्त मात्रा में खो दिया और कहा कि यह असम के लोगों को स्वीकार्य नहीं है. मुख्यमंत्री ने सौदा हस्ताक्षर करने के तुरंत बाद उनके दिल्ली आगमन के बाद इस मुद्दे पर सबसे पहले जो वक्तव्य दिया था और विधानसभा में एक और एक बयान दिया था. जिससे यह साबित होता है कि मुख्यमंत्री लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, अ.अ.छा.संघ सलाहकार ने कहा.
भट्टाचार्य ने कहा है कि केन्द्र और राज्य में सरकार लगातार देश की सीमाओं की रक्षा करने में विफल रही है. हालांकि करीमगंज में पालाथल क्षेत्र में सीमा स्तंभ वर्षों पूर्व 1962 में बनवाये गये थे, क्षेत्र की रक्षा करने में सरकार की अपराधिक विफलता से विदेशी नागरिक क्षेत्र का अतिक्रमण करने में सफल रहे और बाद में बांग्लादेश ने दावा किया कि क्षेत्र में इसके प्रतिकूल कब्जे के तहत हुई थी. सरकार को अतिक्रमण रोकना व बेदखल करना चाहिए था, लेकिन ऐसा करने के बजाय क्षेत्र बांग्लादेश को क्यों सौंप दिया गया, उन्होंने कहा.
अ.अ.छा.संघ सलाहकार ने कहा कि सीमा पर बाड़ लगाने के कारण ही अतिक्रमण बंद हुआ. हालांकि, बाड़ लगाने की धीमी प्रगति चिंता का विषय है. कोई सरकार बाड़ लगाने के लिए उपलब्धि का दावा नहीं कर सकती हैं बाड़ कसना, यह असम समझौते का हिस्सा था, उन्होंने कहा.
इस बीच, अ.अ.छा.संघ ने विपक्ष के राजनीतिक दलों के साथ, उन्हें देश की सीमा संधि का अनुसमर्थन के विरुद्ध वोट देने हेतु अनुरोध करने के लिए, राष्ट्रीय स्तर पर बातचीत शुरू कर दी है. भट्टाचार्य ने कहा है कि सत्तारूढ़ पार्टी की सही सोच के सदस्यों को भी राष्ट्र के हित में अनुसमर्थन के विरुद्ध वोट देने की अपील अ.अ.छा.संघ करेगा.
दूसरी ओर, इस संबंध में अ.अ.छा.संघ द्वारा शुरू आंदोलन जारी है और राज्य के 26 संगठनों ने पहले से ही हाथ मिलाया है सौदा है और उत्तर पूर्व छात्र संगठन(NESO), उत्तर पूर्व के सभी छात्र 'असम की भूमि के बांग्लादेश सौंपने के विरोध में छात्रों की छतरी संगठन बना कर खड़े हो गए हैं.
जीवन ठिठोली नहीं,जीने का नाम है!युग दर्पण के राष्ट्र, समाज, शिक्षा, युवा, सत्य, ठिठोली दर्पण सहित देश की मिटटी, भारत चौपाल ब्लाग पर भी उपलब्ध - संपादक युगदर्पण
पत्रकारिता व्यवसाय नहीं एक मिशन है-युगदर्पण
यु.द.समाचार, गुवाहाटी, 26 अक्तूबर -
अखिल असम छात्र संघ (AASU) ने आज मुख्यमंत्री तरुण गोगोई द्वारा हाल ही में देश की सीमा विवाद पर बांग्लादेश के साथ समझौता हस्ताक्षर किए जाने से 1200 एकड़ भूमि के अर्जित किया जाने के दावे को चुनौती दी है तथा कहा कि वह उस भूखंड की पहचान कर जनता को अवगत कराएँ.
अखिल असम छात्र संघ सलाहकार समुज्जल भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री असम मुद्दे पर लोगों को गुमराह करने कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस सौदे में असम ने भूमि को पर्याप्त मात्रा में खो दिया और कहा कि यह असम के लोगों को स्वीकार्य नहीं है. मुख्यमंत्री ने सौदा हस्ताक्षर करने के तुरंत बाद उनके दिल्ली आगमन के बाद इस मुद्दे पर सबसे पहले जो वक्तव्य दिया था और विधानसभा में एक और एक बयान दिया था. जिससे यह साबित होता है कि मुख्यमंत्री लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, अ.अ.छा.संघ सलाहकार ने कहा.
भट्टाचार्य ने कहा है कि केन्द्र और राज्य में सरकार लगातार देश की सीमाओं की रक्षा करने में विफल रही है. हालांकि करीमगंज में पालाथल क्षेत्र में सीमा स्तंभ वर्षों पूर्व 1962 में बनवाये गये थे, क्षेत्र की रक्षा करने में सरकार की अपराधिक विफलता से विदेशी नागरिक क्षेत्र का अतिक्रमण करने में सफल रहे और बाद में बांग्लादेश ने दावा किया कि क्षेत्र में इसके प्रतिकूल कब्जे के तहत हुई थी. सरकार को अतिक्रमण रोकना व बेदखल करना चाहिए था, लेकिन ऐसा करने के बजाय क्षेत्र बांग्लादेश को क्यों सौंप दिया गया, उन्होंने कहा.
अ.अ.छा.संघ सलाहकार ने कहा कि सीमा पर बाड़ लगाने के कारण ही अतिक्रमण बंद हुआ. हालांकि, बाड़ लगाने की धीमी प्रगति चिंता का विषय है. कोई सरकार बाड़ लगाने के लिए उपलब्धि का दावा नहीं कर सकती हैं बाड़ कसना, यह असम समझौते का हिस्सा था, उन्होंने कहा.
इस बीच, अ.अ.छा.संघ ने विपक्ष के राजनीतिक दलों के साथ, उन्हें देश की सीमा संधि का अनुसमर्थन के विरुद्ध वोट देने हेतु अनुरोध करने के लिए, राष्ट्रीय स्तर पर बातचीत शुरू कर दी है. भट्टाचार्य ने कहा है कि सत्तारूढ़ पार्टी की सही सोच के सदस्यों को भी राष्ट्र के हित में अनुसमर्थन के विरुद्ध वोट देने की अपील अ.अ.छा.संघ करेगा.
दूसरी ओर, इस संबंध में अ.अ.छा.संघ द्वारा शुरू आंदोलन जारी है और राज्य के 26 संगठनों ने पहले से ही हाथ मिलाया है सौदा है और उत्तर पूर्व छात्र संगठन(NESO), उत्तर पूर्व के सभी छात्र 'असम की भूमि के बांग्लादेश सौंपने के विरोध में छात्रों की छतरी संगठन बना कर खड़े हो गए हैं.
जीवन ठिठोली नहीं,जीने का नाम है!युग दर्पण के राष्ट्र, समाज, शिक्षा, युवा, सत्य, ठिठोली दर्पण सहित देश की मिटटी, भारत चौपाल ब्लाग पर भी उपलब्ध - संपादक युगदर्पण
पत्रकारिता व्यवसाय नहीं एक मिशन है-युगदर्पण
Tuesday, 25 October 2011
यह दीपावली भारतीय जीवन से आतंकवाद,अवसरवाद,महंगाई,भ्रष्टाचार आदि की अमावस में सत्य का दीपक जला कर धर्म व् सत्य का प्रकाश फैलाये तथा भारत को सोने की चिड़िया का खोया वैभव पुन: प्राप्त हो !
पत्रकारिता व्यवसाय नहीं एक मिशन है-युगदर्पण
आप सभी को सपरिवार युग दर्पण परिवार की ओर से दीपावली की ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं -
तिलक संपादक युगदर्पण मीडिया समूह - 09911111611.पत्रकारिता व्यवसाय नहीं एक मिशन है-युगदर्पण
Thursday, 6 October 2011
Ramayana रामायण Serial by Rama Nand Sagar
मेरा देश और समाज वर्तमान संकट में विजयी हो ! आप सभी को विजय दशमी की युगदर्पण परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं - तिलक संपादक YD
Ramayana रामायण Serial by Rama Nand Sagar on new channel launched today :-http://www.youtube.com/user/GranthGyanDarpan?feature=mhee#p/c/F296CAAC9F32D02B
पत्रकारिता व्यवसाय नहीं एक मिशन है-युगदर्पण
Ramayana रामायण Serial by Rama Nand Sagar on new channel launched today :-http://www.youtube.com/user/GranthGyanDarpan?feature=mhee#p/c/F296CAAC9F32D02B
पत्रकारिता व्यवसाय नहीं एक मिशन है-युगदर्पण
Sunday, 11 September 2011
सांप्रदायिक हिंसा विधेयक पर विवाद
सांप्रदायिक हिंसा विधेयक पर विवाद
सांप्रदायिक हिंसा की रोकथाम के नाम से बनाए गए बिल पर जहाँ विभिन्न दलों में सहमति नहीं बन पा रही है, गृह सचिव आरके सिंह ने कहा है बिल को विभिन्न विभागों और राज्यों से चर्चा के बाद ही इसे संसद में प्रस्तुत किया जाएगा.
एक तरफ़ जहाँ एनडीए-प्रशासित दलों और दूसरी सरकारों ने बिल के प्रारूप पर चिंता प्रकट की है, जानकारी के अनुसार यूपीए सदस्य तृणमूल ने भी इसे घातक कानून बताया है जिससे देश के संघीय ढाँचे को क्षति पहुँचेगी.
लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने इसे सांप्रदायिकता बढ़ाने वाला बताया, जबकि तृणमूल कांग्रेस के दिनेश त्रिवेदी ने भी बिल का विरोध किया. उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री की ओर से कहा गया कि उन्हें बिल की प्रति नहीं भेजी गई है इसलिए वो इस पर कुछ नहीं कहेंगी.
इस प्रारूप को सुनियोजित हिंसा रोकने के नाम पर हिन्दुओं को प्रताड़ित करने के लिए तैयार किया गया है. इसमें अफ़सरों को लापरवाली के लिए दंड का प्रावधान है. इसमें राज्य और केंद्र के स्तर पर विशेष एजेंसी बनाने का प्रावधान है जो प्रशासन को अपने इशारे पर नचा सके
गृह सचिव आरके सिंह के अनुसार प्रधानमंत्री की ओर से कहा गया कि उन्होंने सभी चिंताओं को नोट कर लिया है और जो भी बिल लाया जाएगा वो संविधान के अनुसार होगा.
गुजरात दंगों की छाप
सोनिया गाँधी की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय सलाहकार परिषद के तैयार किए गए सांप्रदायिक बिल से सपष्ट है कि मोदी पर गुजरात दंगों से शिकंजा कसने में असमर्थता का दंश है. इस परिषद में ऐसे लोग हैं जो गुजरात दंगों पर गुजरात राज्य सरकार की भूमिका की आलोचक रहे हैं.
इस प्रारूप में सांप्रदायिक हिंसा को ऐसी हिंसा बताया गया है जो राष्ट्र के धर्मनिर्पेक्ष ढाँचे को क्षति पहुँचाए. आलोचकों को अनुसार सांप्रदायिक हिंसा की ऐसी अस्पष्ट परिभाषा निर्धारित करना अनुचित व राष्ट्रघाती है.
इस बिल के विरोधियों के अनुसार सबसे अधिक चिंता प्रारूप में इस बात के कहे जाने पर है कि यदि केंद्र चाहे तो राज्य के कामकाज हस्तक्षेप कर सकती है. उनका मानना है कि कानून व्यवस्था राज्य के अधिकारों के अंतर्गत आते हैं, और ऐसे में केंद्र के हस्तक्षेप की बात पर राज्यों में चिंता है विशेषकर पूर्व में जिस तरह केंद्र सरकारें राज्यों के कामकाम में अनैतिक हस्तक्षेप करते रहे हैं.
कई लोगों को प्रारूप से एक और चिंता इस बात पर है कि प्रारूप में सांप्रदायिक हंगामें के लिए बहुसंख्यक समाज को आरोपित कर धार्मिक या भाषाई रूप से अल्पसंख्यक लोग उसका शिकार बताये गए, जो वास्तविकता के परे, व भ्रामक है! आलोचकों के अनुसार ये मान कर चलना कि बहुसंख्यक समुदाय के लोग ही हिंसा करेंगें या फैलाएंगे, ये गलत औऱ आपत्तिजनक सोच है!
कई लोगों को प्रारूप से एक और चिंता इस बात पर है कि प्रारूप में सांप्रदायिक हंगामें के लिए बहुसंख्यक समाज को आरोपित कर धार्मिक या भाषाई रूप से अल्पसंख्यक लोग उसका शिकार बताये गए, जो वास्तविकता के परे, व भ्रामक है! आलोचकों के अनुसार ये मान कर चलना कि बहुसंख्यक समुदाय के लोग ही हिंसा करेंगें या फैलाएंगे, ये गलत औऱ आपत्तिजनक सोच है!
इस प्रारूप से केंद्र सरकार सोच सपष्ट है कि बाबरी मस्जिद विध्वंस और गुजरात दंगों जैसे मामलों में कैसे हिंदुत्ववादी शक्तिओं को कलंकित व दण्डित कर अपने मार्ग को निष्कंटक किया जाए!
पत्रकारिता व्यवसाय नहीं एक मिशन है-युगदर्पण
Sunday, 4 September 2011
धार्मिक वीडीओस
गणेश चतुर्थी की आप सभी को युग दर्पण परिवार की ओर से हार्दिक शुभ कामनाएं !
धार्मिक वीडीओस:
link
http://www.youtube.com/playlist?list=PL9F0886BCCB267DD1
पत्रकारिता व्यवसाय नहीं एक मिशन है-युगदर्पण
Subscribe to:
Posts (Atom)